
प्रार्थना ध्यान
अच्छाो हो यह प्रार्थना ध्या न रात में करें। कमरे में अँधेरा कर ले और इस ध्या न के बाद तुरंत सो जाएं। अस्तित्व की ऊर्जा में लीन हो जाना ही प्रार्थना है। यह प्रार्थना आपको बदलती है। और जब आप बदलते है तो पूरा अस्तित्व भी बदलता है। दोनों हाथ आकाश की तरफ उठा लें, हथेलियां ऊपर की तरफ हों और सिर सीधा उठा हुआ रहे, भाव करे कि अस्तित्वर आपमें होकर प्रवाहित हो रहा है। जैसे ही ऊर्जा आपकी बांहो से होकर नीचे बहेगी, आपको हलके-हलके कंपन का अनुभव होगा—हवा के झोंके में हिलते पत्ते जैसा अनुभव करें। उस कंपन को होने दे, उसके साथ सहयोग करें। फिर पूरे शरीर को ऊर्जा से स्पंवदित हो जाने दें, और जो होता हो जाने दें। फिर पृथ्वी के साथ ऊर्जा के प्रवाह को अनुभव करें। पृथ्वीय और आकाश, ऊपर और नीचे, यिन और यांग, पुरूष और स्त्री -- आप बहें, घुलें, स्व यं को पूरी तरह छोड़ दें। अब आप नहीं हैं। आप अस्तित्वअ के साथ एक हो जाएं। दो-तीन मिनट बाद, या जब आप पूरी तरह भरी हुआ अनुभव करें, तब धरती पर झुक जाएं और दोनो हथेलियों और माथे को पृथ्वीा को स्पार्श करें, आप तो माध्य्म बन जाएं कि आकाश की ऊर्जा पृथ्वीे की ऊर्जा से मिल सके। इन दोनों चरणों को छह बार और दोहराएं ताकि सभी चक्र खुल सकें। अधिक बार भी किया जा सकता है, लेकिन छह बार से कम करने पर बेचैनी अनुभव होगी और नींद ठीक से नहीं आएगी। प्रार्थना की इस भाव-दशा में ही सो जाएं। प्रार्थना करते-करते मदद मिलेगी, नींद में ऊर्जा सारी रात आपको घेरे रहेगी और अपना कार्य करती रहेगी। सुबह होते-होते आप इतना ताजा, इतना प्राणवान अनुभव करेंगे, जितना आपने पहले कभी नहीं किया होगा। एक नये प्राण, एक नये जीवन का अनुभव होगा। पूरे दिन आप एक नई ऊर्जा से भरा हुआ अनुभव होगा। मन में एक नई तरंग होगी, ह्रदय में एक नया गीत होगा और पैरों में एक नया नृत्यग होगा।
ओशो ( ध्यारन विज्ञान)

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Must Comment